Logo

श्रमिक ही हमारे अन्नदाता – दीनानाथ द्विवेदी

श्रमिक दिवस पर हुआ श्रमिकों का सम्मान
शमशेरगंज-प्रतापगढ़ । विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के चमरूपुर शुक्लान में पंचायत भवन पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में श्रमिक दिवस पर कवि गोष्ठी एवं श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ ।माँ की वन्दना सुरेश नारायण दुबे ‘व्योम’ ने किया।अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधानपति मानिकचन्द ने किया।मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद काशी प्रान्त के अध्यक्ष दीनानाथ द्विवेदी ‘रंग’ ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रमिक देश के कर्णधार हैं और विकास का रास्ता श्रमिक ही बनाते हैं।अखिल भारतीय साहित्य परिषद प्रतापगढ़ के संगठन मंत्री व कार्यक्रम के संयोजक डॉ.अरुण कुमार रत्नाकर ने कहा कि श्रमिक पूरी ईमानदारी से अपना काम करते हैं और इन्हें सम्मानित करने से बहुत खुशी मिलती है ।अध्यक्षीय उद्बोधन में संजय शुक्ल ने श्रमिकों को अपना भाई बताते हुए कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अरुण कुमार रत्नाकर की भूरि भूरि प्रशंसा किया। आचार्य संतोष मिश्र,मिठाई लाल गौतम,डॉ.सच्चिदानन्द त्रिपाठी एवं बेजोड़ ने काव्य पाठ से श्रोताओं का दिल जीता। श्रमिक राहुल गौतम एवं अलीम का अंग वस्त्र एवं माला से सम्मानित किया गया । संचालन ओज कवि हरिवंश शुक्ल ‘शौर्य’ ने किया ।इस अवसर पर पवन मौर्य,राजेन्द्र प्रसाद मौर्य,पुरुषोत्तम विश्वकर्मा,अरविन्द दुबे,फारूख खान,प्रेम गौतम,बलऊ एवं प्रवीण आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.