Logo

मेधावी विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

लोकमित्र ब्यूरो
जलालपुर (प्रयागराज)।
मंगलवार को माघ्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल व इंटर मीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें धनुपुर ब्लाक के मिरापट्टी निमिथरिया गांव स्थित आर0 एन सिंह पटेल इंटर मीडियट कालेज का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर उच्च अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सम्मानित किया। जिसमें प्रतिमा 92.8 प्रतिशत, शिवानी यादव 91.8 प्रतिशत, श्रद्धा पटेल 91.4 प्रतिशत, शिवानी मौर्या 89.6 प्रतिशत, ममता पटेल 87.8 प्रतिशत, रुजदा बानो 87.8 प्रतशित, ऐमन बानो 87.2 प्रतिशत, शिवराज पटेल 85.6 प्रतिशत, आतिश कुमार 84 प्रतिशत, दिग्विजय सिंह 83.2 प्रतिशत और हाईस्कूल की कीर्ति पटेल 93.6 प्रतिशत, विवेक कुमार 93.16 प्रतिशत, अंकुर पटेल 93 प्रतिशत, प्राची पटेल 92.66 प्रतिशत, दीक्षा पटेल 92.5 प्रतिशत, दिव्यांश सिंह 92.5 प्रतिशत, विश्व जीत 91.8 शत प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक राधेश्याम पटेल ने मेधावियों को शाबाशी देते हुए सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने कहा कि शि़क्षा सबसे बडी दौलत है हर जमाने में, ढूढना हो तो ढूढ लो विश्व के खजाने में। इसलिए अपने सभी को अपने कार्य के प्रति कर्तब्य निष्ठ होना चाहिए। सच्ची लगन और मेहनत रंग जरूर लाती है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक, अध्यापिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.