लोक न्याय केन्द्र के कार्यालय का उद्घाटन संपन्न मां कामाख्या देवी धाम को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए डॉ0 पांडे
प्रतापगढ़। वर्षा फाउंडेशन के माध्यम से संचालित लोक न्याय केंद्र के शाखा कार्यालय का उद्घाटन आज माँ कामाख्या देवी धाम कमासिन में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि बाघराय के थाना प्रभारी इ.अखिलेश कुमार समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व परिषद् ,उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय,के वरिष्ठ अधिवक्ता राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ बालकृष्ण पांडे , सामाजिक कार्यकर्ता भयहरणनाथ धाम के महासचिव डॉ समाज शेखर, ब्राह्मण महासभा भारत, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष,सम्पादक शिव शंकर तिवारी, पत्रकार अजय पांडे, लोक न्याय केंद्र के पीआरओ राकेश कुमार त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता उपस्थित में संपन्न हुआ। लोक न्याय केंद्र के कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर जनमानस को संबोधित करते हुए डां बालकृष्ण पांडे ने कहा माँ कामाख्या देवी धाम को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पर्यटन केन्द्र के रूप में किया जाना चाहिए। इस अवसर पर कविता पाठ का भी आयोजन किया गया जिसमें कवि प्रशांत भरुहिया, अशोक अग्रहरि और गायक महेंद्र प्रताप सिंह आदि अपने शृंगार रस से जनता जनार्दन को मन मोह लिया। इस अवसर पर सरस्वती पुत्रों का भी सम्मान राकेश तिवारी द्वारा शाल व श्रीफल देकर किया गया। सस्था लोक न्याय केंद्र के निर्देशक दिवाकर शुक्ला ,वर्षा मिश्रा ने विस्तार से उपस्थित जनसमुदाय को संस्थान के कार्यों जानकारी दी। समारोह सुनील कुमार तिवारी, रजत द्विवेदी, राम प्रसाद यादव ,पूर्व प्रधान भृगु नारायण शुक्ला ,राम प्रसाद तिवारी ,घनश्याम शुक्ला आदि सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता पत्रकार विशाल जनसमूह उपस्थित रहा।