Logo

श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा

प्रतापगढ़। सदर क्षेत्र के बराछा गांव से गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। गांव से यात्रा शुरू होकर बेल्हा देवी तक पहुँची। रास्ते में कलश यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा की गई। यात्रा के दौरान भक्तो ने जयकारे भी लगाए। श्री मद्भागवत कथा का आयोजन बराछा गांव में 19 मार्च से किया जाएगा। कथा दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। कथावाचक अयोध्यावासी प. वेंकट देशिकाचारी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन करा कर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए कहा भगवान कृष्ण साक्षात आनंद के स्वरूप हैं भगवान श्री कृष्ण की आराधना करने से मानव के जन्म जन्मांतर के पाप कट जाते हैं। जीवन में मानव को एक बार श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए । कार्यक्रम के  संयोजक अनारा देवी पाण्डेय पत्नी पं0 आनंद प्रकाश पाण्डेय द्वारा भगवान राधा कृष्ण की आरती उतारी प्रसाद वितरण किया।  कलश यात्रा में प्रमुख  से सत्यप्रकाश पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, ज्ञानप्रकाश पांडेय, जय प्रकाश पांडेय राजीव कुमार पाण्डेय, संजीव कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार राय, अलोक, अनुज, अंकित, आशुतोष, अभिनव परितोष, राहुल, रोहित, गणेश, मोहित, निखिल, सोहित सहित आदि सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.