Logo

आरपीएफ जवानों ने मऊआइमा क्षेत्र में किया गश्त

लोकमित्र ब्यूरो
मऊआइमा (प्रयागराज)। आरपीएफ के जवानों ने मऊआइमा क्षेत्र में मार्च कर थाना और चौकी की पूरी जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा में शनिवार को फाफामऊ स्थित शांतिपुरम कैंप से चार बसों से आर पी एफ के जवानों ने मऊआइमा थाना और चौकी, क्षेत्र के विधायक, एम पी, चेयरमैन ,इंस्पेक्टर  का नाम नम्बरों को लिखे तथा पूरे मऊआइमा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को जाना। आरपीएफ के कमांडरों ने बताया कि उन्हें रिहलसल के लिए कैंप में पन्द्रह मिनट में तैयार होने के लिए कहा गया वह तत्काल तैयार हो गए। कमांडों का हुक्म मिलते ही वह मऊआइमा क्षेत्र पहुंच गए। मीडिया को बताए कि यह उनका रिहलसल होता है। जिस क्षेत्र में जाते हैं वहां का भौगोलिक स्थिति के बारे में पता करते हैं।और जनप्रतिनिधियों का नाम पता नम्बरान लिखते हैं। तथा क्षेत्र के मीडिया के बारे में पूछे कि लाइसेंसी प्रींंट मीडिया के प्रतिनिधि क्षेत्र के कौन हैं।और नगर पंचायत की जनसंख्या  पूछे तथा हिन्दू मुस्लिम समुदाय की प्रतिशत के बारे में जानकारी ली। और मऊआइमा थाने में फोटो खिंचवा कर अपने गंतव्यों को चले गए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.