Logo

स्कूल की टॉपर अल्फिया को किया गया सम्मानित

मदरसा दारुल उलूम गुलषने मदीना में हुआ रिजल्ट वितरण का आयोजन
प्रतापगढ़। पल्टन बाजार स्थित मदरसा दारूल उलूम गुलशने मदीना में कक्षा 1 से 8 तक का रिजल्ट वितरित का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस मौके पर विद्यालय में टॉप करने वाली छात्रा अल्फिया बानो को प्रधानाचार्य मुख्तार अहमद हबीबी द्वारा पुरस्कार एवम प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इसके अलावा प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य मुख्तार अहमद हबीबी ने छात्र-छात्राओं के बेहतर जिंदगी की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा लेने करने का सबसे पहला उद्देश्य अच्छे नागरिक बनना और उसके बाद व्यक्तिगत जिन्दगी में सफल व्यक्ति बनना होता है। हम बिना अच्छी शिक्षा के अधूरे हैं क्योंकि शिक्षा हमें सही सोचने वाला और सही निर्णय लेने वाला बनाती है। इस प्रतियोगी दुनिया में, शिक्षा आदमी की भोजन, कपड़े और आवास के बाद प्रमुख अनिवार्यता बन गयी है। बेहतर शिक्षित लोग बहुत आसान और सुरक्षित तरीके से परिवार और राष्ट्र की सुरक्षा कर सकते हैं। इस मौके पर अध्यापकगण कदीम अहमद, रिज़वान अहमद, मो0 फिरोज, हुशनुमा अफ़रोज़, रुकसाना बानो, जीनत अंजुम आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.