Logo

हनुमान मंदिर चिलबिला में बड़े धूमधाम से मनाया गया राम जन्मोत्सव

हनुमान जी महाराज सभी भक्तों का कल्याण करें यही है कामना: रोशनलाल उमरवैश्य
प्रतापगढ़। प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के समय भक्तों ने श्री हनुमान मंदिर चिलबिला तालाब पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य श्री राम जन्मोत्सव मनाया गया। पूरे मंदिर को फूल माला और विद्युत झालरों से सजाया गया था। सुबह से ही भक्त पूजन अर्चन कर रहे थे। सुबह 9:00 बजे सुंदरकांड का पाठ शुरू हुआ। 12:00 बजे प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष रामगोपाल व महासचिव रोशनलाल उमरवैश्य ने भगवान के जन्मोत्सव के पश्चात भगवान का पूजन अर्चन कर आरती उतारी। महिलाओं ने मंगल गीत व सोहर गाकर प्रभु राम का जन्म दिवस मनाया। भक्तों द्वारा केक की भी व्यवस्था की गई थी समाजसेवी मंदिर समिति के महासचिव रोशनलाल उमरवैश्य ने केक काटकर प्रभु श्री राम भगवान सहित परिवार मां दुर्गा, हनुमान जी महाराज को छप्पन भोग लगाकर पूजन अर्चन किया। प्रभु श्री राम भगवान, माता जी, हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की कि प्रभु अपने भक्तों का कष्ट हरते रहे। विश्व का कल्याण करें हम सब भक्तों को इसी प्रकार अपने चरण शरण में लगाए रखें यही कामना है। इस अवसर पर मंदिर समिति के संरक्षक कपिलदेव, बजरंग लाल, सूरज उमरवैश्य, राकेश कुमार, आदर्श कुमार, लालजी, बबलू, छेदीलाल, सूरज कुमार, अजय, संतोष कुमार, सोनू ,सनी, आशीष कुमार, सुरेश माली, देवानंद,प्रमोद उमरवैश्य, प्रशांत पांडे, विष्णुकांत मिश्रा आदि सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.