Logo

इनकम टैक्स अधिकारी के घर 35 लाख की चोरी

पूर्व प्रधान के घर भी उसी रात लगभग 15 लाख की चोरी
कौशाम्बी । महेवाघाट कोतवाली इलाके के निखोदा गांव में मंगलवार की रात बेखौफ चोर इनकम टैक्स अधिकारी के घर 35 लाख के गहने व 50 हजार नकदी उठा ले गए।इसके साथ के साथ पड़ोसी पूर्व प्रधान का घर भी खंगाल ले गए। घर के पीछे की दीवार से छत के सहारे घुसे चोरों ने नकदी समेत करीब 35 लाख के आभूषण पार कर दिया। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार के लोगों को सुबह हुई। अफसर के घर चोरी की भनक लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। निखोदा निवासी संपूर्णानंद मिश्रा पुत्र दिनेश नारायण मिश्र इनकम टैक्स अफसर हैं। इन दिनों उनकी तैनाती चेन्नई में हैं। घर पर पिता परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार की रात वह परिवार के साथ बरामदे में सो रहे थे। आधी रात छत पर लगे दरवाजे को तोड़कर घर के भीतर घुसे चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर करीब 35 लाख रुपये के आभूषण व 50 हजार नकदी के साथ अन्य सामान पार कर दिया। यहां के बाद चोरों ने पड़ोसी अंगद सिंह के घर से 15 लाख के जेवर व 50 हजार रुपये नकदी के साथ बर्तन, कपड़ा आदि समेट ले गए। जाते-जाते चोर घर में रखी राइफल की कारतूस भी उठा ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार के लोगों को सुबह हुई। घर का बिखरा सामान देख अवाक रह गए। इनकम टैक्स अफसर के साथ किसान के घर हुई लाखों की चोरी की जानकारी गांव के लोगों को हुई तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण पुलिस फोर्स व फील्ड यूनिट टीम के साथ गांव पहुंचे। फील्ड यूनिट टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। महेवाघाट पुलिस ने पीड़ित दिनेश मिश्रा व अंगद सिंह से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की गश्त नहीं होने से चोर आए दिन मकान व दुकान खंगाल रहे हैं। मौके पर पहुंचे एस पी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटना को दो दिन के अंदर अनावरण करने का कोतवाल महेवाघाट को सख्त निर्देश दिया है। इनकम टैक्स अधिकारी के घर हुई चोरी की घटना के बाद से पूरे गांव समेत पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल ब्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.