Logo

ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात

जिले में मूंज से बने उत्पाद से महिलाओं को मिला 1194 लाख का वित्त पोषण
प्रयागराज । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना एक जिला एक उत्पाद में प्रयागराज जिले के लिए चयनित उत्पाद मूंज के स्थानीय उत्पादों ने नवरात्रि में धूम मचा दी है। प्रयागराज में माँ के मंदिरों के आसपास का नवरात्रि बाज़ार मूँज के विभिन्न उत्पादों जैसे डलिया, थैले, पूजा की आसनी और चटाइयों से भरे पड़े हैं। मूंज ख़ास किस्म की एक प्रकार की जंगली घास है जो प्रयागराज में नदी के किनारों पर विशाल क्षेत्रों में बहुतायत से पायी जाती है। यह घास जिले के नैनी महेवा जैसे इलाके की महिलाओं की हस्तकला से बाजार में कई उत्पाद में बदल रही है। मूँज घास का बाहरी आवरण है जिसे छील कर गाँठों में परिवर्तित कर लिया जाता है और इसके छिलकों से बनी रस्सी के विभिन्न उत्पाद बनते है। प्रयागराज के नैनी महेवा जैसे इलाके की घरेलू महिलाओं ने अपनी हस्तकला से इसे विभिन्न उत्पादों में बदल दिया है। संयुक्त आयुक्त उद्योग लाल जीत सिंह के मुताबिक जिले में 1274 महिलाओं ने इसमें दक्षता हासिल कर ली है और ये खुद ट्रेनर बन गई हैं। प्रयागराज में जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से लगाईं एक जनपद एक उत्पाद प्रदर्शनी में 28600 फुट्फाल के साथ 246835 रूपये के उत्पाद की बिक्री ने मूंज से बने उत्पादों को जमकर बढ़ावा दिया। इसके प्रचार प्रसार से यह वोकल फॉर लोकल की दहलीज पारकर आगे बढ़ गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.