Logo

आईएएसई में शिक्षक संदर्शिका प्रशिक्षण आरंभ

प्रयागराज महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उ०प्र०, लखनऊ एवं एस०सी०ई०आर०टी० लखनऊ के दिशा निर्देश एवं इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन एजुकेशन प्रयागराज के प्राचार्य सह संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रो० संत राम सोनी के निर्देशन में संस्थान में प्रदेश स्तरीय राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं डायट प्रवक्ताओं का गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के शिक्षक सदर्शिका के परिप्रेक्ष्य में संदर्भदाता तैयार किये जाने हेतु त्रिदिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण में 36 जनपदों के प्रशिक्षणोपरान्त द्वितीय फेरे का शुभारम्भ आज हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में उद्घाटन समारोह के पश्चात् प्रशिक्षण के उद्देश्य बताये गये। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में गणित में विषय विशेषज्ञ डॉ० रमेश चन्द्र श्रीवास्तवसे०नि० प्रधानाचार्य रा०इ०का० फैजाबाद ने गणित के चुनौतीपूर्ण क्षेत्र और सामान्य त्रुटियाँ द्वितीय सत्र में गणित में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के साथ प्रशिक्षण एवं तृतीय सत्र में पाठयोजना बनाने सम्बन्धी रोचक जानकारी प्रस्तुत की जिसे प्रतिभागियों ने बहुत ही रोचकता के साथ सीखा। विज्ञान विषय में विषय विशेषज्ञ डॉ० नीतू शर्मा प्रवक्ता राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज ने रसायन विज्ञान के चुनौतीपूर्ण क्षेत्र एवं सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के साथ प्रशिक्षण के संदर्भ में बहुत ही सरलतम तरीके से सम्प्रेषित किया एवं दयाशंकर यादव प्रवक्ता राज्य शिक्षा संस्थान ने जीव विज्ञान के चुनौतीपूर्ण क्षेत्र एवं आई०सी०टी० का प्रयोग बताया। तृतीय सत्र में विषय विशेषज्ञ डॉ० अंजनी कुमार सिंह से०नि० एसोसिएट प्रो० ई०सी०सी० प्रयागराज ने भौतिक विज्ञान शिक्षण की पद्धतियाँ व अभिनव तरीका एवं विज्ञान की कुछ कठिन अवधारणाओं को प्रतिभागियों से साझा कर परिचर्चा की। प्रशिक्षण में समन्वयक समीर एवं सह समन्वयक श्रीमती दरख्शा आब्दी, श्रीमती अमिता सिंह, रंजीत, उपेन्द्र नाथ सिंह, श्रीमती मीनाक्षी पाल, श्रीमती स्मिता जायसवाल, डॉ० रूपाली दिव्यम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, सहयोगी अखिलेश भारती, शशि यादव, मोनिश हसन, विशाल गौरव, अरविन्द साहू, यशवन्त प्रयत्ना, हरीशचन्द्र, रवीन्द्र वर्मा संजय, सुशील सोनी, फुल्ले, विमला, विमल, रामसुखी ने सहयोग प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.