Logo

चैत्र नवरात्र के पहले दिन हजारों ने लगाई आस्था की डुब्की

देवी मंदिरों में उमड़ी आस्थावानों की भीड, की पूजा
श्रृंगवेरपुर में भीड़ के मद्देनजर पुलिस अधिकारी रहे तैनात
लोकमित्र ब्यूरो
लालगोपालगंज (प्रयागराज)।
चैत्र नवरात्रि और नवसंवत्सर के मौके पर भगवान श्रीराम की कर्मभूमि श्रृंगवेरवुर धाम में श्रद्धालुओं ने श्रीराम घाट पर स्नान किया। वहीं धाम क्षेत्र के आस-पास के घाटों पर भी आस्थावानों की खासी भीड़ नजर आई। भोर से चले गंगा स्नाना में भारी भीड़ देख पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने चौकसी दिखाई। बता दे पंडित जगमोहन पांडेय, श्रृंगवेरपुर महोत्सव अध्यक्ष संजय तिवारी व संचालक अरूण कुमार तिवारी के अनुसार हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होता है। हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व होता है। मान्यताओं के अनुसार बताया कि नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा पृथ्वी पर आती हैं और अपने सभी भक्तों की हर तरह की मनोकामनाओं को पूरा करती हैं। चैत्र प्रतिपदा तिथि पर सबसे पहले कलश स्थापना होती है, फिर लगातार नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान के साथ पूजा-आराधना और साधना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्र में गंगा स्नान व्रत रखने और नौ दिनों तक देवी की उपासना का खासा महत्व है। इसी कड़ी में नवरात्र के पहले दिन श्रृंगवेरपुर स्थित श्रीराम घाट, पिपरी घाट, रामचौरा घाट आदि घाटों पर भोर से ही स्नानार्थियों का आना आरंभ हो गया था। पौंफटते ही श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे की जयघोष के साथ गंगा में डुब्की लगाई। स्नान के बाद घाट स्थित राम-जानकी मंदिर, मां शांता-श्रृंगी ऋषि मंदिर के साथ देवी मंदिरों पर पहुंच कर माथा टेक, परिवार के उन्नति, सुख समृद्धि के लिए कामना किया। भीड़ के मद्देनजर इंस्पेक्टर नवाबगंज अनूप सिंह, चौकी प्रभारी श्रृंगवेरपुर हमराहियों के साथ भ्रमण करते नजर आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.