बेनीपुर गांव में हिंदू नव वर्ष पर निकली शोभायात्रा
लोकमित्र ब्यूरो
बहरिया (प्रयागराज)। विकास खंड बहरिया के ग्राम पंचायत हाशिमपुर उर्फ बेनीपुर में प्रधान प्रतिनिधि अजय मिश्रा के नेतृत्व में हिंदू नव वर्ष 2080 के उपलक्ष्य में एक शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। इस शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हाथों में केसरिया पताका लेकर जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए गांव के सभी मंदिरों में तथा खासकर देवी मंदिरों में पहुंचकर जयकारा लगाया।। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत सरोज, रामबाबू पटेल ग्राम प्रधान, रामबाबू उर्फ बचऊ, गुलाब पटेल, बालगोविंद, अजीत द्विवेदी, शैलेंद्र मिश्रा, विवेक मिश्र, विशाल दुबे, शिवम दुबे, फूलचंद सरोज समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।