दिव्यांग रुखसाना मामले में दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी ने लिया संज्ञान
लोकमित्र ब्यूरो
फूलपुर (प्रयागराज)। थरवई थाना अंतर्गत भोपतपुर गांव निवासिनी एक विकलागं काफी दिनो से इंसाफ के लिए अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर लगा रही है। वह कई बार समाधान दिवस में सम्मिलित होने समेत शीर्षाधिकारियों को अपनी समस्या बता चुकी है। बता दे उक्त गॉव निवासिनी रुखसाना बानो की पैतृक जमीन पर परिवारी जनों द्वारा दबंगई से अवैध कब्जे किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें रुखसाना अपनी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल से एसडीएम फूलपुर तहसील दिवस थाना दिवस जिलाधिकारी प्रयागराज आदि को अपनी समस्या से मौखिक और लिखित रूप से अवगत कराया। जिसमें कुछ हद तक सफलता जरूर मिली। परंतु दबंगों द्वारा उसके पैतृक हक पर जबरदस्ती गुंडई के बल पर कब्जा करने तथा उसकी दौड़ पर ब्रेक लगाने हेतु मोटराइज्ड ट्राई साइकिल क्षतिग्रस्त करने का प्रकरण जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी ने कड़ाई से लेते हुए एसडीएम फूलपुर को पत्र जारी किया है।