Logo

घटनाओं की बाढ़ के बीच कैसे बह सकेगी विकास की बयार

प्रयागराज। नई बाजार श्रीपाण्डेयपुरम, मूल्हापुर, मऊआईमा में सरकारी व निजी संम्पत्तियों की चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। छिनैती, राहजनी, लूट, हिंसा आदि से यह क्षेत्र त्रस्त है। लोक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग व आम आदमियों के निजी संम्पत्तियों की चोरी के बाद “हर घर नल से जल” की केन्द्र की योजना हेतु गिरी सरकारी पानी की पाइप के दो तिहाई हिस्से को नई बाजार मूल्हापुर के आस-पास लगातार संगठित हो रहे चोरों ने रात में साफ कर दिया। घटनाओं की बाढ़ के बीच कैसे बह सकेगी विकास की बयारकेन्द्र व राज्य सरकार की योजना के अन्तर्गत अनेक कार्य उक्त गांव व क्षेत्र में विचाराधीन हैं अतः ऐसी स्थिति में सरकारी सामानों की लगातार चोरी होते रहने से सर्वांगीण विकास के कार्यों की शुरुआत ही संभव नहीं है। जनशिकायत निवारण को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्रीय मंत्रालयों, शीर्षस्थ कार्यालयों के त्वरित व सख्त निर्देश के पश्चात आनन-फानन में विभिन्न विभागों के उच्च व अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा चंद माह पहले गांव में व्यापक सर्वेक्षण के पश्चात विभिन्न कारणों से अनिवार्य रूप से प्रकाश, कैमरे, पुलिस चौकी व ग्राम न्यायालय आदि की जरूरत स्वीकारी गई थी परन्तु दस माह से लगातार विलम्ब होने पर यूपीपीसीएल, पंचायतीराज, पुलिस विभाग, ग्रामीण विकास विभाग व अन्य विभागों से ग्रामीणों द्वारा अनेक बार निवेदन भी किया गया है। परन्तु अभी तक अधीनस्थ प्रशासकों द्वारा प्रेषित प्रस्ताव व ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों की ओर से अमित कुमार पाण्डेय द्वारा विभिन्न माध्यमों से किए निवेदन पर, बजट पारित कर कार्य नहीं किया गया है। अतः लगातार घट रही विभिन्न आपराधिक घटनाओं की बाढ़ के बीच कैसे बह सकेगी विकास की बयार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.