Logo

205 लीटर अवैध शराब बरामद, 01 क्विंटल लहन किया नष्ट व कुल 12 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध शराब निर्माणध्बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्नवत् है। थाना अन्तू-’ 10 लीटर अवैध शराब व 01 क्विंटल लहन बरामद, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 97,21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 02,थाना पट्टी-’ 20 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 76,21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 01,थाना मांधाता-’ 20 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 95,21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 01,थाना जेठवारा-’ 20 लीटर अवैध शराब बरामद, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 116,21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 01,थाना लालगंज-’ 20 लीटर अवैध शराब बरामद, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 139,21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 01,थाना कुण्डा-’ 105 लीटर अवैध शराब बरामद, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 94,21 से 98,21 तक धारा 60 आबकारी अधिनियम, गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 05,थाना नवाबगंज-’ 10 लीटर अवैध शराब बरामद, पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 27,21 धारा 60 आबकारी अधिनियम, गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या- 01, के विरूद्व कार्यवाही की गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.