Logo

विद्युतकर्मियों की जगह उपकेंद्रों पर पुलिस

लोकमित्र ब्यूरो
होलागढ़ प्रयागराज ।
विद्युत कर्मियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल जारी है। होलागढ़ में शुक्रवार सुबह 9 बजे से विद्युत आपूर्ति बंद है।होलागढ़,कल्याणपुर उपकेंद्र पर दो दो सिपाही ड्यूटी दे रहे हैं।विद्युत कर्मियों ने बताया कि निजीकरण के विरोध,समान कार्य के बदले समान वेतन,संविदा कर्मियों को स्थायी करने सहित अनेक मांगों को लेकर कर्मी बीते 14 मार्च से ही धरना/प्रदर्शन व जुलूस निकाल रहे हैं।बताया कि मांगे न मानी जाने पर शुक्रवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल किया है। आपरेटर 9 बजे दिन से ही पुलिस को बुलाकर लॉक बुक और चाभी देकर चले गए।तब से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद है।बता दें कि इस हड़ताल में जेई,एसडीओ, अधिशाषी अभियंता सहित हर तरह के संविदा कर्मी शामिल हैं।इसमे विद्युत मजदूर संघ,विद्युत सेवा संघ सहित कुल 16 संगठनों ने एक साथ मिलकर हड़ताल किया। हड़ताल से सबसे अधिक नुकसान बैंकर्स,व्यापारी,किसान,कम्प्यूटर आपरेटरों के साथ मोबाइल चलाने वालों का है। फिलहाल हड़ताल अतिशीघ्र न समाप्त की गई तो सरकार के राजस्व घाटे में भी बुरा असर पड़ सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.