Logo

ग्राम चौपाल में अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

कौशाम्बी। कड़ा विकास खंड अंतर्गत कंथुवा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जहां मौजूद अधिकारियों ने चौपाल में आए हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उन्हे निस्तारित करने का सबंधित विभागों को निर्देशित किया । विकास खंड कड़ा के कंथुवा ग्राम पचायत में प्रभारी एडीओ आईएसबी व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जहां मौजूद ग्रामीणों ने अपनी शिकायते दर्ज कराई। इस दौरान अधिकारियों ने सरकार के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं आवास, विधवा, वृद्धा एवं विकलांग पेंशन, बिजली, पानी, हैंडपंप, स्वास्थ्य, आगनवाड़ी, शिक्षा, पशुपालन, स्वयं सहायता समूह सहित समस्त प्रकार की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की जानकारी लिया और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। एवं शिकायतो के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।ग्राम चौपाल में प्रभारी एडीओ आई एस बी आशीष , प्रतिनिधि कमलेश निषाद , सचिव , रोजगार सेवक , आगनबाड़ी सहित अन्य विभाग के कर्मचारी एवं समूह की दर्जनों महिलाए व ग्रामीण मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.