Logo

संविधान खतरे में इस को बचाना हैः डॉ उदित राज

प्रयागराज । विज्ञान परिषद सभागार में आज बहुजन संगठनों द्वारा आयोजित बहुजन उत्थान महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ उदित राज पूर्व सांसद एससी एसटी ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि हरिओम साहू, संजय राज खटीक, रंजीत सोनकर व भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। मुख्य वक्ता उदित राज ने कहा जिस तरह से मोदी सरकार में सरकारी कंपनियों को बेचा जा रहा है। इस तरह से देश की आर्थिक रूप से कमर टूट गई है। यह लोग फर्जी मीडिया के माध्यम से झूठे आंकड़ा पेश करते हैं और देश को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं। इनका मकसद बहुजनों को कमजोर करना वहीं के हक अधिकार को छीनना। हरिओम साहू ने कहा संविधान बचाने के लिए बहुजनों को लामबंद होना पड़ेगा और गली मोहल्लों में गांव में अलख जगानी होगी और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लामबंद होकर वोट करना होगा। इंडियन जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राज खटीक ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं दलितों बहुजनों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लामबंद होने की बात कही। मीनू राज ने महिलाओं के लिए बोला उत्तर प्रदेश में जंगलराज है महिलाओं का शोषण चरम सीमा पर है महिलाओं का रेप मर्डर हो जाता है उत्तर प्रदेश में एफआईआर तक नहीं लिखी जाती लोगों की गरीब महिलाओं की जमीन छीन ली जाती है और भाजपा महिलाओं के लिए फर्जी में वाहवाही लूट रही है। कार्यक्रम में मुख्य आयोजक भानु, इंद्रपाल, रमाकांत पासी, महेंद्र सरोज, सोमनाथ सरोज, वीरेंद्र कोल, मंजू कोल, रिंकू राज खटीक, राकेश चौधरी, इरशाद उल्ला, राजकुमार सिंह रज्जू, राजेश राकेश, राम मनोरथ सरोज, दीपू साहू ,राजेश यादव, दलजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.