नगर पंचायत में भव्य तरीके से निकली भगवान प्रहलाद की फूलडोल होली
कोरांव (प्रयागराज)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होलिका दहन के बाद नगर भगवान प्रहलाद को फूलडोल में बैठाकर पीछे पीछे सभी ग्रामीण गीत संगीत के साथ नगर पंचायत कोरांव के बड़कापुरा से शुरुआत होकर पूरे नगर में भ्रमण कर फिर से वहीं पर स्थित मंदिर में समाप्त कर दी गई। उक्त फूलडोल को प्रारंभ करने के पूर्व नायब तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने मंदिर में पूजा अर्चना कर शुरुआत किया। जैसा कि यह परंपरा कई वर्षों से चलती आ रही है जिसका नेतृत्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से भगवान प्रसाद तिवारी, अवध नारायण तिवारी, प्रकाश पटेल, हरीशंकर मिश्रा, भगवती प्रसाद तिवारी, विद्याकांत तिवारी, बब्बन तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।