Logo

होली के दिन खदान में डूबकर युवक की मौत,ग्रामीण मछुआरों ने निकाला शव

नारीबारी (प्रयागराज)। बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूम गांव में दिलीप बिल्डकॉन द्वारा खोजी गई खदान में डूबने से होली के दिन युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार श्याम बाबू उर्फ जंगाली उम्र 35 वर्ष पुत्र छेदीलाल आदिवासी बुधवार को होली खेलने के बाद खदान में नहाने के लिए गया और वहीं डूब गया परिजनों ने और ग्रामीणों ने काफी खोजा लेकिन श्याम बाबू का कोई पता नहीं चला लोगों ने इसकी जानकारी बारा पुलिस को दिया बारा पुलिस मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम को बुलाया लेकिन टीम ने काफी देर तक खोजबीन किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला जिसके बाद टीम उल्टे पाँव शहर लौट गई । दूसरे दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी सुदन अब्दुल्ला और क्षेत्राधिकारी संतलाल सरोज आए और एसडीम भी आए और पुनः एस डी आर एफ टीम खदान में खोजना चालू कर दिया लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद कोई सफलता नहीं मिली बाद में नारीबारी चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह ने स्थानीय मछुआरे संजय निषाद, विजय निषाद,मिश्री लाल निषाद ने जुगाड़ करके जाल डालकर कड़ी मेहनत के बाद श्याम बाबू का शव खोज निकाला मृतक की पत्नी कलावती अपने पति का शव देखकर बेसुध हो गई और मृतक की पुत्री रानी ,शालिनी और सुदामा का रो रो कर बुरा हाल था , शव निकालने वाले मछुआरों को लोगों ने काफी सराहा और कहा कि शासन द्वारा इन मछुआरों को मदद मिलनी चाहिए बारा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एस आर एन भेजा शव को निकालने वाले मछुआरों को स्पेक्टर बारा अनिल कुमार वर्मा ने दो हजार का पुरस्कार दिया , मछुआरों ने कहा कि लोगों की मदद करना हमारा परम कर्तव्य है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.