Logo

सदभावना का माहौल मजबूत बनाने मे अधिवक्ताओं का योगदान महत्वपूर्ण-एसडीएम

संयुक्त अधिवक्ता संघ द्वारा होली मिलन में उडे अबीर गुलाल
लालगंज, प्रतापगढ़ । स्थानीय तहसील सभागार मे सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के तत्वाधान मे हुए समारोह मे वकीलों तथा अधिकारियो व कर्मचारियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम उदयभान सिंह ने कहा कि होली के पर्व से हमे आपसी समरसता व मेलजोल की मजबूती की प्रेरणा मिला करती है। उन्होने कहा कि सामाजिक सदभावना का माहौल बनाने मे अधिवक्ताओं का योगदान सदैव अग्रणी रहा है। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने होली को सामाजिक विषमता मिटाने वाला पवित्र पर्व ठहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व संचालन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। राज्य कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष रामलोचन त्रिपाठी ने कर्मचारी संवर्ग की ओर से पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। अधिवक्ता रामलगन यादव, विनय शुक्ल, शैलेन्द्र सिंह बघेल ने फाग गीत सुनाकर माहौल को उल्लासमय बना दिया। समारोह को पं. राधारमण शुक्ल, उपाध्यक्ष बीके तिवारी, महामंत्री शेष तिवारी, पूर्व अध्यक्ष राममोहन सिंह, राव वीरेन्द्र सिह, विकास मिश्र, कालिका प्रसाद पाण्डेय, हरिशंकर द्विवेदी, संदीप सिंह, जितेन्द्र सिंह, नरेन्द्र ओझा, ने भी संबोधित कर सामाजिक समरसता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विपिन शुक्ल, पारसनाथ सरोज, कमलेश तिवारी, सिंटू मिश्र, संजय सिंह, संजय द्विवेदी, हरिश्चंद्र पाण्डेय, सुरेश मिश्र, राहुल मिश्र, राजेश पाण्डेय, प्रभाकर पाल, मिथलेश त्रिपाठी, प्रमोद तिवारी, विजय श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, नामवर सिंह आदि अधिवक्ता रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.