Logo

आंवला से प्रतापगढ़ जिले की पहंचान डा आर के वर्मा विधायक ने विस मे बजट सत्र के दौरान की चर्चा

प्रतापगढ़। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने बजट सत्र के दौरान विधान सभा में उन्होंने अपने जनपद प्रतापगढ़ की पहचान पर चर्चा करते हुए कहा कि हर क्षेत्र की अपनी एक पहचान होती है जैसे प्रतापगढ़ जिले की पहचान आंवला से है। आप कल्पना कर सकते हैं कि जनपद प्रतापगढ़ में एक एटीएल फैक्ट्री लगी थी‌। वहां की अपनी पहचान आंवला से है। यहां का किसान आंवला उत्पादन कर बाजारों में बेचता है। अगर वहां पर ट्रैक्टर फैक्ट्री लगाने के बजाय खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाने का काम किया गया होता तो वहां पर किसानों का भी फायदा हुआ होता। उद्योग हमेशा ऐसे लगाने चाहिए जो बड़े उद्योगपति व बड़े कारखाने से लेकर उसके रा मटेरियल और मैन पावर तक उसका लाभ मिले। अगर स्थानीय लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है तो उसकी चैन नहीं बनेगी। उसका रा मटेरियल भी वहीं पर हो उसका स्टील मैन पावर भी वहीं पर हो। उसकी संपदा भी वहीं पर हो। तभी लोगों का विकास होगा और जिले का भी नाम होगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी संजीव पांडेय ने दप

Leave A Reply

Your email address will not be published.