Logo

परिवार रजिस्टर में मृत्यु दर्ज करने के नाम पर मांगा घूस डीएम, डीपीआरओ से की गई शिकायत

जौनपुर (नि.सं.)। परिवार रजिस्टर में मृत्यु दर्ज करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव ने मृतक के परिजन से पांच हजार रूपए घूस की मांग किया जब परिजन द्वारा घूस देने से इंकार किया गया तो पंचायत सचिव द्वारा परिवार रजिस्टर में मृतक की मृत्यु दर्ज नहीं की गई। ज्ञात हुआ है कि हीरावती देवी निवासी ग्राम ऊंचगांव, विकास खण्ड सुजानगंज, तहसील मछलीशहर जौनपुर का नाम परिवार के इन्द्रपाल सिंह आदि के साथ परिवार रजिस्टर में अंकित है श्रीमती हीरावती देवी का देहान्त 27 मई 2020 को हो गया है। मृतका की पुत्री गीता सिंह ने अपनी मां की मृत्यु को परिवार रजिस्टर में दर्ज करने हेतु सहायक खण्ड विकास अधिकारी सुजानगंज को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर पंचायत सचिव को मृत्यु दर्ज करने का आदेश दिया गया था। ग्राम पंचायत सचिव चन्द्रशेखर सिंह से जब मृत्यु दर्ज करने के लिए सम्पर्क किया गया तो उन्होने मकान नं. 147, 93 की नकल व मृत्यु दर्ज करने के लिए पांच हजार रूपए की मांग किया। आवेदिका ने घूस के रूप में पैसा नहीं दिया जिसके कारण पंचायत सचिव ने मृतका की मृत्यु परिवार रजिस्टर में नहीं दर्ज किया। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से दो बार तथा जिला पंचायत राज अधिकारी से तीन बार व एसडीएम मछलीशहर, खण्ड विकास अधिकारी सुजानगंज से प्रार्थना पत्र के माध्यम से की गई है किन्तु आज तक मृतका की मृत्यु को परिवार रजिस्टर में अंकित नहीं किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.