परीक्षार्थियों से मोबाइल चोरी का नहीं थम रहा सिलसिला
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। क्षेत्र स्थित एक महाविद्यालय में परीक्षार्थियों का मोबाइल चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को जहां दर्जनो परीक्षार्थियों का मोबाइल चोरी हुआ था। वही मंगलवार को भी उच्चको ने दो मोबाइल सेट, दो पर्स तथा एटीएम कार्ड गायब कर दिया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। लालगंज स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज में पीजी सेमेस्टर की परीक्षा हो रही है। मंगलवार को भी परीक्षा के दौरान छात्रो का मोबाइल, पर्स, एटीएम कार्ड आदि चोरी हो गया। घटना से परेशान परीक्षार्थी हण्डौर निवासी निर्भय शुक्ला, सत्यम शुक्ला एवं अजय यादव ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। छात्रो का कहना है कि परीक्षा केन्द्र के अंदर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को भी बाइको की देखरेख के लिए ड्यूटी लगाई गई है। जबकि परीक्षा केन्द्र के बाहर पुलिस कर्मी तैनात है। ऐसे में मोबाइल एवं पर्स की चोरी होना समझ से परे है। इस बावत दरोगा राजेश कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है। महाविद्यालय के स्टाफ से भी जानकारी ली जा रही है। गौरतलब है कि सोमवार को भी महाविद्यालय में पीजी सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान दर्जनो छात्रो का मोबाइल आदि बाइक की डिक्की तोड़कर चोरी हुआ था। इससे छात्रो में आज भय एवं आक्रोश देखा गया।