Logo

वारिस प्रमाणपत्र जारी न करने की शिकायत

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। तहसील सदर अंतर्गत गांव पूरे चन्दू लोहंगपट्टी निवासिनी सुनीता पत्नी स्व. रामआसरे ने जिम्मेदार अधिकारियों पर वारिस प्रमाण पत्र जारी न करने का आरोप लगाया है। साथ ही मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करके वारिस प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है।
इस सम्बंध में पीड़िता का आरोप है कि उसके पति रामआसरे की मृत्यु विगत 6 अक्टूबर 2019 को हो गई थी। उसके पति ने पहली पत्नी फूलपत्ती के बच्चे न होने के कारण उसकी सहमति से उससे भी शादी कर लिया था। उनसे मुझे दो बच्चे पैदा हुए। पति की मृत्यु के बाद पहली पत्नी फूलपत्ती ने भी वारिस के लिए प्रार्थना पत्र एवं शपथ पत्र दे दिया। जबकि उसमें दो पत्नी फूलपत्ती एवं सुनीता तथा दो बच्चे सोनी एवं सोनू का उल्लेख किया गया था। इसके बावजूद हल्का लेखपाल द्वारा वारिस प्रमाण पत्र के लिए पैसे की मांग की जाने लगी। पैसे न देने के कारण केवल पहली पत्नी फूलपत्ती को ही वारिस दर्ज किया गया। गलत आख्या देने के कारण उसका तथा बच्चो का नाम वारिस में दर्ज नहीं हुआ। पीड़िता ने डीएम से वारिस प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश देने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.