निजीकरण के विरोध में बैकों में रही हडताल
प्रतापगढ़। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आवाहन पर आज 15 मार्च 2030 को प्रतापगढ़ में बैंकों के समस्त कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर गए। इस अवसर पर भगवा की चुंगी पर स्थित प्रमुख शाखा के सामने सभी एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन व सभा किए। यह राष्ट्रीय हड़ताल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के निजीकरण करने की घोषणा और प्रति गामी बैंकिंग सुधारों के विरोध में की गई। सरकारी बैंकों का निजीकरण पूर्ण रूप से जन विरोधी आर्थिक नीति का परिचायक है इससे बैंक कर्मचारी अत्यंत आक्रोश में हैं। निजी बैंकों में जमा जनता का धन तुलनात्मक दृष्टि से अधिक जोखिम भरा होगा और पूर्ण रुप से पूंजीपतियों के हाथ में होगा जो कारपोरेट बैंकों से हजारों करोड़ रुपया कर्ज लेकर उसे चुकता नहीं कर रहे हैं वही जनता के जमा धन की मालिक बजाएंगे और मनमानी तरीके से दुरुपयोग करते हुए उसका लाभ उठाएंगे। कृषि कर्ज प्राथमिक क्षेत्र के कर्ज छोटे मध्यम आकार के उद्योगों व्यापारियों को कर्ज मिलने में कठिनाई होगी और अधिक महंगी हो जाएगी। लघु बचत योजनाओं में ब्याज में कमी सेवानिवृत्त नागरिकों पेंशन पानी वालों की आय मैंकमी तथा छात्रों के लिए शिक्षा का कर्ज कम हो जाएगा निजी बैंक हो जाने से स्थाई रोजगार में कमी होगी अनुबंध नौकरियों को बढ़ावा मिलेगा कर्मचारियों की सेवा पर हमले पर जाएंगे।