Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

निजीकरण के विरोध में बैकों में रही हडताल

प्रतापगढ़। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आवाहन पर आज 15 मार्च 2030 को प्रतापगढ़ में बैंकों के समस्त कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर गए।  इस अवसर पर भगवा की चुंगी पर स्थित प्रमुख शाखा के सामने सभी एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन व सभा किए। यह राष्ट्रीय हड़ताल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के निजीकरण करने की घोषणा और प्रति गामी बैंकिंग सुधारों के विरोध में की गई। सरकारी बैंकों का निजीकरण पूर्ण रूप से जन विरोधी आर्थिक नीति का परिचायक है इससे बैंक कर्मचारी अत्यंत आक्रोश में हैं। निजी बैंकों में जमा जनता का धन तुलनात्मक दृष्टि से अधिक जोखिम भरा होगा और पूर्ण रुप से पूंजीपतियों के हाथ में होगा जो कारपोरेट बैंकों से हजारों करोड़ रुपया कर्ज लेकर उसे चुकता नहीं कर रहे हैं वही जनता के जमा धन की मालिक बजाएंगे और मनमानी तरीके से दुरुपयोग करते हुए उसका लाभ उठाएंगे। कृषि कर्ज प्राथमिक क्षेत्र के कर्ज छोटे मध्यम आकार के उद्योगों व्यापारियों को कर्ज मिलने में कठिनाई होगी और अधिक महंगी हो जाएगी। लघु बचत योजनाओं में ब्याज में कमी सेवानिवृत्त नागरिकों पेंशन पानी वालों की आय मैंकमी तथा छात्रों के लिए शिक्षा का कर्ज कम हो जाएगा निजी बैंक हो जाने से स्थाई रोजगार में कमी होगी अनुबंध नौकरियों को बढ़ावा मिलेगा कर्मचारियों की सेवा पर हमले पर जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.