पेंशनर्स की बैठक में समस्याओं पर हुआ विचार
प्रतापगढ़। जिला कोषागार कार्यालय स्थित पेंशनर्स हाल में सेवा निवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री मनोकानिका उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पेन्शन भोगी कर्मचारियों की मूलभूत माँगों पर विचारोपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों, पेंशनरो को कैशलेस चिकित्सा सुविधा अविलम्ब प्रदान की जाये,, चिकित्सा प्रतिपूर्ति नियमानुसार ततकाल भुगतान बिना किसी रॉक टॉक के भुगतान किया जाये क्योकिं बीमार पेंशनर की जिंदगी उसी पर निर्भर निर्भर रहती हैं,, फ्रीज मँहगाई भत्तो को एरियर सहित भुगतान किया जाये,, पुरानी पेन्शन बहाल की जाये। इसके अतिरिक्त जनपद न्यायाधीश प्रतापगढ़ द्वारा पेंशनरो के चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान नही किया जा रहा हैं और कई कर्मचारी काफी दिनों से सेवा निवृत हुए हैं उन्हें पेन्शन की सुविधाएँ अभी त क नही प्राप्त हुई पर खेद व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला न्यायाधीश प्रतापगढ़ को नोटिस दी जाये कि 2 सप्ताह के अन्डर पेंशनरो के चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान किया जाये अन्यथा बाध्य होकर 2 सप्ताह पश्चात् जिला न्यायाधीश प्रतापगढ़ के विरुद्ध क्रमिक भूख हड़ताल का कार्यक्रम सम्पादित कराया जाएगा,, उत्पन्न स्थिति की पूर्णा जिम्मेदारी जनपद न्यायाधीश प्रतापगढ़ की होगी।