चैखट पे जिसके गड़ा मोहब्बत का नगीना
प्रतापगढ़। ग्राम पंचायत हन्डौर में बाबा मद्दी शहीद की मजार पर कौमी एकजहती मुशायरे में शायर और कवि प्यार, मुहब्बत, एकलाख के कलाम से मौजूद सामयीन का दिल जीत लिये। मो०आजाद के नात-ए-पाक से मशायरे का आगाज हुआ। फिर अजय सोनी ने एकता व सौहार्द के गीतों से पूरी महफिल में जान भर दिया।इसके बाद जाहिद हुसेन की नज्मों को लोगों ने बड़े मन से सुना।राम बदन पथिक के माजरात के कलाम को भी दाद मिली। मुशायरे के फाउन्डर डाॅ०रणजीत की नात-, ए-पाक चैखट पे जिसके जड़ा मुहब्बत का नगीना, जब तक हम पहुँच जाते नहीं मक्का मदीना को सुन कर लोग बाग-बाग हो गये। उन्होंने कौमी एकजहती के एक से बढ़ कर एक खूबसूरत कलाम पेश किया। निजामत सबरेज अहमद ने किया। सदारत डाॅ०सईद ने किया।चीफ गेस्ट अजगरा गैस एजेंसी के संचालक मनोज सिंह ने इस तरह के प्रोग्राम को आज बहुत महत्वपूर्ण बताया। कनविनर मो०अमीन श्कल्लूश् ने सभी मेहमानों का खैर मकदम किया। इस मौके पर मो०कमाल, मो०अफसर, महमूद आलम, इश्तिखार अहमद श्छोटे श्राकेश सिंह, प्रवीण सिंह, नन्हें भाई आदि लोग मौजूद रहे।