जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, दो गिरफ्तार
प्रतापगढ़। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के मनोहरपुर रामपुर डाबी गांव में बीती रात जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है पुलिस विभाग ने आनन-फानन में नवाबगंज के थाना अध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है साथ ही अवैध शराब की बिक्री के आरोप में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में जो भी लोग लिप्त हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने तमाम आरोप मढ़े हैं। उन्होंने घटना पर दुःख व्यक्त किया और मरने वाले परिजनों को पचास पचास लाख रुपये देने की मांग सरकार से की है। 14 मार्च रात्रि लगभग समय 09ः30 बजे थानाक्षेत्र संग्रामगढ़ के ग्राम मनोहरपुर रामपुर डाबी में सुनीता सरोज (उम्र लगभग 55 वर्ष) पत्नी जवाहर लाल सरोज की सीएचसी संग्रामगढ़ में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इसी बीच पता चला कि जवाहर लाल (उम्र लगभग 56 वर्ष) पुत्र बचई सरोज व गांव के विजय कुमार (उम्र लगभग 35 वर्ष) पुत्र रामसुमेर, व रामप्रसाद (उम्र लगभग 40 वर्ष) पुत्र रामदेव की भी तबियत खराब हो गई। बाद में इलाज के दौरान इन तीनों की भी मौत हो गई। बताया जाता हैं कि मरने वाले चारों लोगो ने 13 मार्च की शाम बाबूलाल पुत्र पृथ्वी पाल पटेल नि0 नयापुरवा, गोपालपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ से शराब का पाउच लेकर पिये थे। उसके पीने के बाद ही चारों की तबियत खराब हो गयी। इलाज के दौरान बारी बारी से चारों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस दौरान लापरवाही के आरोप में थानेदार, एक उपनिरीक्षक और बीट के दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बाबू लाल के भाई और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, परिक्षेत्र प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह व प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ध्अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। आईजी ने बताया कि चार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनका कहना है कि अधिक शराब पीने से मौते हुई है। आबकारी विभाग की कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे हैं। डीएम को जांच के लिये कहा है।पुलिस के अनुसार पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाई की जा रही है।