Logo

प्रभु नाम संकीर्तन से सभी पापों होता नाश – पूज्य श्री विनय प्रिय मधुकर जी महाराज

प्रतापगढ़ । श्री श्री १०८ बाबा संतदास सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आस्था चैनल के अन्तर्राष्ट्रीय कथा व्यास पूज्य विनय मधुकर जी महाराज ने विश्राम दिवस की कथा के दौरान श्रीमद्भागवत महापुराण में श्री कृष्ण भगवान के सोलह हजार एक सौ आठ विवाहों का वर्णन करते हुए यह बताया कि यह भागवत कथा अमृत लोक कल्याणकारी है , कथा के मुख्य प्रसंग में सुदामा चरित्र सुनकर श्रोता हुए भावुक कथा के अंत में महाराज जी ने यह बताया कि प्रभु नाम संकीर्तन सभी पापों का नाश करता है और जिनको किये गये प्रणाम सभी दुखों को शांत करते हैं उक्त अवसर पर कथा के मुख्य आयोजक श्री राम जानकी मंदिर बाबा घुमेश्वर नाथ के महंत बाबा उमापति दास जी महाराज, वरिष्ठ समाजसेवी आर के पांडेय रिसीवर श्री दाऊजी मन्दिर मथुरा, भाजपा नेता अभिषेक मिश्र, मथुरा से पधारे रमेश भाई पांडेय, कृष्ण मुरारी पांडेय, रमाकांत पांडेय, भिंड जिले से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी आशुतोष शर्मा, आचार्य मयंक शुक्ला, आचार्य अभिषेक मिश्रा, आचार्य अमित मिश्रा, स्वामी प्रबलदेव गिरी जी महाराज, वडोदरा गुजरात से पधारी साध्वी चेतना दीदी जी, वरिष्ठ समाजसेवी उद्योगपति संजय पांडेय, उद्योगपति धर्म प्रचारक चंद्रमोहन उपाध्याय,दिल्ली से पधारे सेवा निवृत्त कमिश्नर रमा शंकर पांडेय, सेवा निवृत्त सूबेदार रमाकांत ओझा, सुल्तानपुर से दयाराम, गोपाल कृष्ण त्रिपाठी, गोरखपुर महिला अध्यक्ष भाजपा पूनम सिंह,भाजपा नेता अमित मौर्य, दिनेश मौर्य, युवा लोक गायक प्रियम त्रिपाठी, आचार्य अम्बुज तिवारी, प्रवक्ता अभय शुक्ला, आचार्य अविनाश, भंडार व्यवस्थापक दीपक मिश्रा, कार्यकर्ता गण बबन शुक्ला, सचिन कश्यप, गुलाब पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.