गायब बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही मां, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई
पट्टी,प्रतापगढ़। गायब बेटी की खोज में दर-दर भटक रही मां पुलिस नहीं कर रही सुनवाई। आपको बता दें पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बेला गांव की एक विवाहिता का आरोप है कि बीते 28 तारीख को उसकी 18 वर्षीय बेटी को गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया जिसकी खोज की गई लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। वहीं पीड़ित मां का आरोप है कि इस प्रकरण में शिकायत के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली और उसकी बेटी को खोजे जाने का कोई उपक्रम नहीं कर रही है। जिसके तहत पीड़िता का आरोप है कि वह कई सिकायते उच्चाधिकारियों को भी दे चुकी है यहां तक कि उसने अपनी फरियाद क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह व उनके मीडिया प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय से फरियाद की इसके बावजूद भी पुलिस कुछ नहीं कर रही है जो आरोपी है उनको खुला छोड़ रखा है। पीड़िता की समझ में अब यह नहीं आ रहा है कि वह न्याय के लिए किसका दरवाजा खटखटाए और कहां पर अपनी फरियाद करे जिससे उसे न्याय मिल सके और उसकी गायब पुत्री उसे वापस मिल सके और आरोपियों पर उचित कार्रवाई हो सके।