Logo

पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने लगाया चैपाल सरकार ने किया ऐतिहासिक कार्य भूपेन्द्र पाण्डेय

कुंडा,प्रतापगढ़। पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कुंडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चैपाल लगातार केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत चुनाव के संयोजक भूपेन्द्र पाण्डेय ने कांटी अखैबरपुर, धीमी सहित कई गांवों में कार्यक्रम में आये हुए लोगों को सरकार की उपलब्धि को बताया। भूपेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिया। उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर दिया गया। पूरे देश मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय दिया गया। किसानों को किसान सम्मान निधि दिया गया। गरीबो को बैंक से जोड़ा गया। कोरोना काल में इस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने देश के सभी गरीबों को मुफ्त राशन दिया। सांसद विनोद सोनकर के प्रयास से कुंडा व बाबागंज में विकास कार्य कराया गया। अभी एक माह पूर्व कुंडा ब्लाक में 2400 आवास गरीबो को दिया गया। यह पहली सरकार है जो इतने बड़े पैमाने पर आवास दे रही है। इस बार पंचायत चुनाव में जिला पंचायत की सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। टिकुरी दशरथपुर में मुख्य अतिथि बृज किशोर त्रिपाठी, बिसहिया, सराय कीरत, सरैया प्रवेशपुर में जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र ने चैपाल में आये हुए लोगो को सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि पंचायत चुनाव भाजपा पूरी मजबूती से जड़ेगी। इस दौरान मंडल प्रभारी सरोज त्रिपाठी, बृज किशोर त्रिपाठी, वार्ड संयोजक चुन्ना तिवारी, वार्ड सह प्रभारी संदीप मिश्रा, हीरालाल पांडेय, मुकेश शुक्ला, प्रभु नाथ शुक्ला, संगम लाल पांडेय, केदारनाथ पांडेय, अतुल कुमार पांडेय, योगेश कुमार शुक्ला, भारत पटेल, अजय पटेल, बालकृष्ण शुक्ला, प्रदीप कुमार, राम गोपाल शुक्ला, सुजीत शुक्ला, जीत लाल गुप्ता, सुरेंद्र भूषण मिश्र, विजय कुमार द्विवेदी, दिलीप शुक्ला, सुभाष मिश्रा, प्रदीप कुमार, रामचंद्र, शिवमंगल, अमरजीत पटेल, दयाशंकर तिवारी, भीम नारायण व कृष्णकांत तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.