Logo

शिव विवाह प्रसंग सुन श्रोता मंत्रमुग्ध

कटरा गुलाब सिंह ,प्रतापगढ़। पतंजलि योग समिति कटरा गुलाब सिंह के तत्वावधान में  बाजार स्थित गोपी गार्डेन में हो रही सामूहिक संगीतमयी श्री राम कथा के दूसरे दिन सती प्रसंग पर बोलते हुए कथा व्यास भागवत भूषण पं विजय कान्त तिवारी ने कहा कि सती महारानी अपने पिताजी के द्वारा आयोजित यज्ञ में बिना निमंत्रण के ही शिव जी से जाने की आज्ञा मांगने पर शिव जी ने कहा हे देवि यद्यपि पिता के घर गुरू के घर मित्र तथा भगवान के घर बिना बुलाये ही जाना चाहिए। लेकिन यदि कोई विरोध मानता हो तो वहाँ जाने पर कल्याण नहीं होता है। सती जी नहीं मानती हैं और पिता के यज्ञ में बिना बुलाये ही चली गईं परिणाम स्वरूप उनको सती हो जाना पड़ा। आगे की कथा में शिव विवाह का बड़ा ही सुन्दर वर्णन किया जिसको सुनकर श्रोता मन्त्र मुग्ध हो गये। इस दौरान मुख्य यजमान लालजी सिंह,रेनू सिंह ,कमलेश कुमार वैश्य,राजेन्द्र अग्रहरि,संदीप महाजन,शिवम सोनी,अंकित अग्रहरि,रवि मोदनवाल, दिनेश भाई, सुशील अग्रहरि,चन्दन सिंह,शिव कुमार जायसवाल, शिवनाथ अग्रहरि,शैलेन्द्र अग्रहरि समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.