Logo

खेलेगा युवा तो बढ़ेगा इंडिया :सांसद संगम लाल गुप्ता

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
प्रतापगढ़ । नेहरू युवा केंद्र प्रतापगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में युवा प्रणेता स्वामी विवेकानंद के जयंती( युवा सप्ताह) के अंतर्गत खेल मैदान मदाफरपुर में किया गया। सांसद संगम लाल गुप्ता एवं ब्लॉक प्रमुख राजीव प्रताप सिंह ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद व ब्लॉक प्रमुख के द्वारा युवाओं की मांग पर खेल मैदान में हाई मास्ट के साथ आधुनिक सुविधाएं देने कि घोषणा की। सांसद ने कहा की खेल आपसी सौहार्द बढ़ाने के साथ-साथ युवाओं के समग्र विकास का कारक है। आज के आयोजन से विकासखंड मगरौरा के युवाओं को नई ऊर्जा मिलेगी। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि युवाओं को मोबाइल के खेलो से बाहर निकलकर मैदान में अपना दम दिखाना होगा। तभी ओ अपने गांव व जिले का नाम रोशन करेंगे। नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक समर बहादुर सिंह ने कहा कि युवाओं में असीम ऊर्जा होती है खेलों का आयोजन कर युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग समाज को सुदृढ़ सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि युवा वर्ग अपनी ऊर्जा का उपयोग रचनात्मक कार्यों में लगाएं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान मदाफरपुर विपिन जायसवाल सोनू ने किया। उक्त कार्यक्रम का संचालन शेर बहादुर सरोज ने किया और कहा कि नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को प्रदेश स्तर पर भेजने में अहम भूमिका होती है। उक्त कार्यक्रम में वालीवाल, कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद जैसे खेलों का आयोजन किया गया है। इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी शिवम यादव , नेहरू युवा केंद्र के राज्य प्रशिक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह, डॉक्टर शिव प्रताप सिंह प्रोफेसर पी. जी.कॉलेज, श्याम नारायण पटेल, तेग बहादुर खान, मनोज यादव,विवेक यादव, अप्पू खान, सैयद असलम, डिप्टी खान,विनोद वर्मा, प्रेम तीरथ विश्वकर्मा, शंकर गुप्ता, जियालाल, अरविंद जायसवाल ,सुरेश यादव ,रविंद्र राजा सरोज, नेहरू युवा मंडल समिति अतरसंड के युवाओं और अन्य युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बालक वर्ग प्रथम,200 मीटर प्रभात सरोज,दूसरा मनजीत कुमार,तीसरा पंकज सरोज, बालिका वर्ग प्रथम 100 मीटर रोशनी सरोज,दूसरा अंशू,तीसरा रागनी सरोज, बालीबाल विजेता बाबा क्लब उप विजेता मंगापुर रही। सभी विजई प्रतिभागियों का माननीय सांसद और ब्लॉक प्रमुख के द्वारा सील्ड, प्रतीक चिन्ह, व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.