Logo

डीआईओएस ने प्रधानाचार्यो के साथ की बैठक

प्रतापगढ़। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ श्री सर्वदा नंद की अध्यक्षता में जनपद प्रतापगढ़ के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की एक आवश्यक वर्चुअल मीटिंग गूगल मीट के माध्यम से की गई। जिसमे जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियो,शिक्षको,अभिभावकों का अधिक से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण निर्धारित लिंक पर प्रत्येक दशा में अंतिम तिथि 14.03.2021तक कराने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि जो विद्यार्थी,शिक्षक,अभिभावक पंजीकरण के पश्चात निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उनको एनसीईआरटी द्वारा प्रमाणपत्र दिया जायेगा और चुने हुए प्रतिभागियों को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री संवाद करने का अवसर प्राप्त होगा.पंजीकृत,उत्तीर्ण विद्यार्थियों,शिक्षकों,अभिभावकों की संख्यात्मक सूचना दिनांक 14.03.2021 को सायं 05.00 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ में उपलब्ध करा दें। उन्होंने यह भी बताया कि समस्त प्रधानाचार्य वार्षिक गृह परीक्षाएं मार्च में ही शैक्षिक पंचांग के अनुसार संपादित करा ले। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया उनके द्वारा निरीक्षण भी किया जाएगा। गूगल मीट मीटिंग में प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह, डॉ सालिकराम प्रजापति,श्री राजकुमार सिंह,श्री इनारू प्रसाद, डॉ राघवेंद्र पांडेय,श्री प्रमोद कुमार तिवारी, सुस्री गरिमा श्रीवास्तव,श्रीमती पूनम श्रीवास्तव,श्री रामचंद्र सिंह,श्री राजमणि यादव सहित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.