Logo

बाबा कापेस्वर नाथ महोत्सव का आयोजन

प्रतापगढ़। विश्वनाथगंज,संडवा चंद्रिका के कांपा स्थित बाबा भोले कापेस्वर नाथ में एक दिवसीय बाबा कापेस्वर नाथ महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिव भक्तों के बीच उपस्थित युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रमोद तिवारी विकास मंच के अध्यक्ष श्री संजय पांडेय अपने संबोधन में कहा कि बाबा भोलेनाथ की कृपा आप सभी भक्तों पर सदैव बनी रहे व आप सब का आशीर्वाद भी मुझे इसी रूप में मिलता रहे यही बाबा से मंगल कामना है। उक्त महोत्सव में भजन संध्या के रंगारंग कार्यक्रम में अवध की मशहूर भजन गायिका गुड़िया पाठक व विजय मिश्र, प्रमोद सिंह द्वारा शिव विवाह, बाबा भोलेनाथ की होली पर जोरदार प्रस्तुति दी जिसे सुनकर शिव भक्त भावविभोर हो गए। उपस्थित लोगों में कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप पटेल, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राहुल पटेल, विकास सरोज, राकेश सरोज, हरिकेश वर्मा, जवाहरलाल वर्मा, अर्जुन वर्मा, अमित वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, शमशेर वर्मा, राम समुज वर्मा सहित तमाम शिव भक्त उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के आयोजक श्री पवन कुमार वर्मा व शिव दर्शन वर्मा ने मुख्य अतिथि श्री संजय पांडेय जी व सभी शिव भक्तों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.