उर्स में लगा फ्री मेडिकल कैम्प
प्रतापगढ़ I सिटी में बाबा हुरमत शाह की मजार पर उर्स का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर राजेश्वर प्रीतम उपाध्यक्ष की तरफ से फ्री मेडिकल कैम्प लगाया था। जिसमें रोगियों को फ्री दवाएं दी गई। इस मौके पर मेले के प्रबंधक खान मुस्तफा, आरसी उपाध्यक्ष, मोहम्मद सिराज, कल्लन, बृजेश सिंह और सद्दाम समेत कई लोगों ने सहयोग किया। सिटी में बाबा हुरमत शाह की मजार पर उर्स का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर राजेश्वर प्रीतम उपाध्यक्ष की तरफ से फ्री मेडिकल कैम्प लगाया था। जिसमें रोगियों को फ्री दवाएं दी गई। इस मौके पर मेले के प्रबंधक खान मुस्तफा, आरसी उपाध्यक्ष, मोहम्मद सिराज, कल्लन, बृजेश सिंह और सद्दाम समेत कई लोगों ने सहयोग किया।