शिव भक्त को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
प्रतापगढ़। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित महाकालेश्वर शिव मंदिर में शिवरात्रि पर्व पर मंदिर की साज सज्जा में योगदान देने वाले शिव भक्त श्यामू सिंह का सम्मान आरपीएफ, सीडीओ और मंदिर के कार्यकर्ताओं ने किया। इस अवसर पर स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र से भेंट किया गया। श्यामू सिंह ने कहा कि उनसे जो भी बन पड़ेगा करेंगे। इस मौके पर इंस्पेक्टर सीपी मिश्रा, सीडीओ वीबी शुक्ला, अमरनाथ तिवारी, राजेश चैरसिया, राजकुमार मोदनवाल, कंचन ओझा, मनोज मोदनवाल, लाल, मनीष, बच्चा, अनिल यादव समेत समिति का कई कार्यकर्ता मौजूद थे।