Logo

ग्राम प्रधान ने महीनों बाद भी नही ली सामुदायिक शौंचालय‌ की सुध ।

अधिकारी भी कागजों पर चला रहे काम, नहीं करते स्थलीय जांच
लीलापुर प्रतापगढ़ । लक्ष्मणपुर विकास खण्ड अंतर्गत ग्रामसभा दूलहेपुर में शासन की योजना स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत बने सामुदायिक शौंचालय‌ में अधिकांश समय व दिनों में भी ताला बन्द रहता है । जिसके कारण गांव सभा में बने शौचालय का उपयोग ग्रामीण नहीं कर पाते हैं पूरी तरह से अव्यवस्थित स्थित बनी हुई है गांव सभा में बने सामुदायिक शौंचालय की दूलहे पुर गांव सभा में बना शौचालय, महज दिखावे तक ही सिमट कर रह गया है । ओट की राजनीति के कारण ग्राम प्रधान द्वारा अव्यवस्थाओं का समाधान नहीं कराया गया ग्राम प्रधान की सक्रियता इसी से देखा जा सकता है कि गांव सभा में बने शौचालय का रंग रोहन पूर्व प्रधान द्वारा कराया गया था उसके बाद से वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा कुछ नहीं किया गया है यहां तक की शौचालय भवन पर आज भी पूर्व प्रधान का ही नाम लिखा है । चर्चाओं पर गौर करें तो प्रधान को किसी भी कार्य की जानकारी ही नहीं है वल्कि वह तो नाम की ही प्रधान है जिन्हें गांव सभा के अधिकांश लोगों का नाम भी नहीं मालुम होगा प्रधानी तो उनके पति करते है । विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के सम्बन्धित अधिकारी के द्वारा कोइ भी स्थलीय जांच की जाती है । मुख्यालय पर बैठ कर ही जांच कर ली जाती हैं। इस संदर्भ में वीडीओ लक्ष्मणपुर अर्पणा सैनी से बात करने का प्रयास किया गया किन्तु उनका मोबाइल ना लगने के कारण सम्पर्क नहीं हो सका।
Leave A Reply

Your email address will not be published.