Logo

नेहरू युवा केंद्र नमामि गंगे परियोजना प्रतापगढ़ के सहयोग से हौदेश्वर नाथ गंगा घाट पर मनाया गया गंगा उत्सव

प्रतापगढ़ ।  नेहरु युवा केंद्र प्रतापगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत आज 4 नवंबर 2022 को मां गंगा के अवतरण दिवस पर हौदेश्वर नाथ कुंडा गंगा घाट पर  सामाजिक वानिकी वन एवं वन्य प्रभाग एवं जिला गंगा समिति  के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री एस.डी. एम श्री सतीश चन्द्र त्रिपाठी जी रहे उनके द्वारा मां गंगा के अवतरण जन जन तक कैसे मां का आशीर्वाद मिल रहा है पर जानकारी दी गई वन विभाग से विशिष्ट अतिथि एस.डी.ओ.श्री राजीव रंजन सिंह ,श्री संतोष कुमार सिंह एस.एच.ओ हथिगवा रहे। गंगा दूत कुमारी रागिनी विश्वकर्मा ने अतिथि को मां गंगा की गीत पर डांस कर  स्वागत किया और स्पेयर हेड के सदस्यो के  द्वारा गंगा मां की स्वच्छता थीम पर नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति की और गंगा प्रर्दशनी लगाई गई पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  वन रक्षक जय करन यादव ने गंगा की स्वच्छता शपथ दिलाई गई शाम को संध्या भजन, गंगा आरती का अयोजन किया गया और  इसी क्रम में  जिला परियोजना अधिकारी शिवम यादव द्वारा बताया गया  है भारत में नदियों का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है हिंदू धर्म की पवित्र नदी माना जाता हैं नदिया हमे पीने योग्य पानी,सस्ता परिवहन, बिजली, आजीविका प्रदान करती है इस लिए लगभग  सभी शहरों के किनारे नदी   स्थिति है कुछ दशकों से नदियों की हालत चिंता जनक है विश्व भर में नदियों के संवर्धन समर्थन संरक्षण  की  अवस्कता है ये भी जानकारी दी गई ये भी बताया गया कि गंगा नदी 2525 किलोमीटर के 05 राज्यो से होकर गुजरती है मां को स्वच्छ रखने के  लिए हम लोग घाट पर सफाई की जिम्मेदारी हम  लोग को ही लेना पड़ेगा अगर हम लोग किसी भी शुभ अवसर हम लोगो को पौधे गिफ्ट किया जाय वन्य जीव जल जीव को बचाने के लिए  हम लोग को सामने आना ही पड़ेगा तभी आगे जीवन संभव होगा  इसके बाद उपक्षेत्रीय  वन अधिकारी श्री के. पी.यादव द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया  इसके बाद शाम को गंगा आरती का आयोजन किया गया जिसमे वन दरोगा महारानीदीन यादव, मोहम्मद.छोटे, प्रताप बहादुर, सारदा प्रसाद,भाई लाल यादव,रामचंद्र, अजय कुमार वैभव, नैंसी,मुस्कान,अर्चना, प्रीती ,राजेंद्र कुमार,और गंगा ग्राम के गंगा दूत और और गंगा भक्तो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.