Logo

सड़क सुरक्षा नियमो का पालन कर रहे सुरक्षित: सुशील मिश्र

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। राजकीय बालिका इण्टर कालेज बाबागंज, में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित सड़क परिवहन राजमार्ग, मंत्रालय नई दिल्ली के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उपकार समिति, रूपापुर अफीम कोठी, द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील मिश्र, उपसंभागीय परिवहन अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष गरिमा श्रीवास्तव राजकीय बालिका इंटर कालेज, प्रतापगढ़ रही। विशिष्ट अतिथियो में डा. विन्ध्याचल सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज बरहदा अजय क्रांतीकारी दिवाकर दिग्गज यूपी सिंह, डा. वीके सिंह, प्रदीप सिंह, अनिकेत मिश्रा, नितिन मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह, सोनिया, अर्थव मिश्रा आदि मौजूद रहे। संचालन डा. मो. अनीस ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमे सड़क सुरक्षा सम्बंधित सभी नियमो का पालन करना चाहिए, हमेशा सुरक्षित रहना चाहिए। हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए। इस अवसर पर उपकार समिति की प्रबंधक श्रीमती रमा मिश्रा एवं प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज द्वारा सड़क सुरक्षा की जन जागरूकता के लिए प्रचार वाहन के रूप में ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.