आवास बनाने पर दबंग दे रहे धमकी
जेठवारा (नि.सं.)। थाना क्षेत्र के गांव सराय देवराय निवासी कमला देवी पत्नी जगन्नाथ ने दबंगो पर सरकारी आवास बनाने का विरोध करने तथा धमकाने का आरोप लगाया है। घटना की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बंध में पीड़िता कमला देवी का आरोप है कि उसका पुराना घर पेट्रोल पम्प के समीप है। उसे प्रधानमंत्री आवास मिला है। ऐसे में उसने अपनी भूमिधरी गाटा संख्या 965 को बोया गया गेहूं कटवाकर आवास का निर्माण शुरू करा दिया। बगल स्थित गांव खाड़े का पुरवा निवासी जवाहर समेत आधा दर्जन लोग आवास नहीं बनने दे रहे है। विरोध करने पर गाली गलौज करने के साथ ही उसे जमीन में घसीटते हुए जमकर पिटाई की। शोर मचाने पर बेटा राजेश बचाने दौडा तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया। साथ निर्माण सामग्री भी बिखेर कर नष्ट करने का प्रयास किया। साथ ही गांव में न रहने की धमकी भी दे रहे है। उनकी पिटाई से उसके सिर में गंभीर चोट आ गई है। पीड़िता ने पुलिस को आधा दर्जन लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। साथ आरोपियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।