Logo

शहीद सीपी शुक्ला की पुण्यतिथि पर फिर से शुरू हुई वाॅलीबाल प्रतियोगिता

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के थाना अन्तू व आसपास के क्षेत्रों में आतंक का प्रयाय रहे दुर्दान्त डकैत बरसाती से दिनांक 08.03.1976 की सायं काल को हुई पुलिस मुठभेड़ में उ0नि0 श्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने जांबाजी से लड़ते हुये कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति दी थी। शहीद स्व0 चन्द्र प्रकाश शुक्ला पुत्र स्व0 सीताराम शुक्ला का जन्म दिनांक 31.07.1944 को ग्राम ककरहा पोस्ट छटहा थाना पड़री जनपद मिर्जापुर में हुआ था। ये उत्तर प्रदेश पुलिस में उ0नि0 के पद पर दिनांक 23.02.1965 को भर्ती हुये थे तथा वाॅलीबाल के अच्छे खिलाड़ी रहे व अपने अध्यन काल में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बी0एच0यू0) की वाॅलीबाल टीम के कैप्टन रहे। ये वाॅलीबाल के अतिरिक्त कुस्ती व कबड्डी के भी अच्छे खिलाड़ी रहे। शहीद स्व0 चन्द्र प्रकाश शुक्ला जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सम्मान में प्रतिवर्ष थाना अन्तू पर वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। किन्तु कुछ अपरिहार्य कारणों से विगत तीन वर्षों से यह प्रतियोगिता आयोजित नही हो पा रही थी। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना के निर्देशन में शहीद स्व0 चन्द्र प्रकाश शुक्ला जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज फिर से थाना अन्तू पर अन्र्तजनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 22 टीमे प्रतिभाग कर रही हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों व परिजनों के साथ शहीद स्व0 चन्द्र प्रकाश शुक्ला जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभीन श्रद्धांजली दी गई तथा शहीद स्व0 चन्द्र प्रकाश शुक्ला जी की पत्नी श्रीमती छविरानी शुक्ला, पुत्र श्री अनिल मोहन शुक्ला व नाती संकेत शुक्ला को शाॅल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.