Logo

कवियो ने अपनी रचनाओ से नाजिश प्रतापगढ़ी को किया याद

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। मुल्क के मशहूरो मारूफ शायर जनाब नाजिश प्रतापगढ़ी साहब की याद में हिन्दुस्तानी एकेडमी सभागार में रविवार को एक गंगा जमुनी कवि सम्मलेन मुशायरे का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मशहूर शायर जनाब अनवार अब्बास साहब ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप मंे आरएस वर्मा रहे। मुख्य अतिथि आकाशवाणी इलाहाबाद के निदेशक लोकेश शुक्ल और जनाब तलहा नाजिश रहे। कवि सम्मेलन मुशायरे का संचालन जनाब कुमैल जफर ने किया। गंगा जमुनी कवि सम्मेलन समारोह मुशायरे में जनाब सेकाल सिद्दीकी, फरमूद इलाहाबादी, रूस्तम इलाहाबादी, डा. नीलिमा मिश्रा, डा. नईम साहिल, जनाब असगर हसीब, आकाशवाणी इलाहाबाद के केन्द्र निदेशक लोकेश शुक्ल जो कि नाजिश प्रतापगढ़ी साहब से बहुत ही आरमीय रूप से जुड़े रहे ने अपने संस्मरणो को सुनाते हुए गजल पेशकर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर दयाराम मौर्य रत्न, आनन्द मोहन ओझा, डा. शिवानी मातनहेलिया ने नाजिश साहब को अपने संस्मरणो में याद किया। नाजिश प्रतापगढ़ के सुपुत्र मो. खालिद, अनीस नाजिश, नेहा नाजिश आदि ने भी नाजिश साहब के व्यक्तित्व कृतित्व के बारे में विस्तृत चर्चा की। प्रेसीडेण्ट इलाहाबाद पर्यटन विकास समिति जनाब हसन असगर नकवी साहब ने भी नाजिश प्रतापगढ़ी साहब को अपनी खिराज ए अकीदत पेश की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.