Logo

विधवा की बेटी से बगैर दहेज मंदिर में रचाई शादी एक जोड़े में विदा हुई दुल्हन

पट्टी,प्रतापगढ़। कस्बे के हनुमान मंदिर में विधवा की बेटी से युवक ने बगैर दहेज शादी रचा ली। शादी के दौरान केवल वर तथा वधू पक्ष के परिवार के लोग मौजूद रहे। मंदिर में जय माल के साथ अन्य वैवाहिक रस्में पूरी की गई और वर पक्ष दुल्हन को अपने घर लेकर चला गया।
दहेज को लेकर समाज में लंबी चैड़ी बातें भले ही लोग करें लेकिन वास्तविकता के धरातल पर कम ही लोग नजर आते हैं। इलाके के डेईडीह धौरहरा निवासी संजीव कुमार यादव पुत्र अशोक कुमार ने रिंकी पुत्री स्वर्गीय लालजी यादव निवासी छतौना आसपुर देवसरा की पारिवारिक स्थिति सही न देखकर बगैर दहेज के शादी करने का निर्णय लिया। जिसके तहत कस्बे के हनुमान मंदिर में केवल वर एवं वधू पक्ष के परिवार के लोगों की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे को जय माल पहना कर शादी की रस्में पूरी कर ली। इस मौके पर दूल्हे की बहन रीना देवी, सीमा, मीरा, मीना तथा उमा, मां शिव कुमारी तथा वधू पक्ष के विमल यादव भाई, मां प्रेमा देवी भी मौजूद रहे। वर पक्ष दुल्हन को केवल एक कपड़े में अपने घर लेकर चला गया और समाज को दहेज न लेने का संदेश दिया। दूल्हे द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना इलाके के लोगों की जबान पर रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.