बेल्हा में कुल 5422 कोरोना संक्रमित मिले, 5346 रिकवर्ड
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिले में अब तक कुल 5422 कोरोना संक्रमित मिल चुके है। इसमें 5346 लोग रिकवर्ड यानि स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जबकि इस समय दो संक्रमितो का इलाज चल रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय पुराना जिला महिला अस्पताल एवं केजीएमयू लखनऊ में एक एक मरीज भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है। आज शुक्रवार को आरटीपीसीआर के लिए 665 सैम्पल लिए गए। जबकि 677 रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला। जिले में इस समय एक हाट स्पाट क्षेत्र है। टेलीमेडिसिन के माध्यम से 14005 लोगो का मार्गदर्शन एवं सलाह प्रदान किया गया है। जबकि कन्ट्रोल रूम पर 6785 फोन काल आ चुकी है।