Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

विश्व-शान्ति धम्म यात्रा को शान्ति ध्वज दिखाकर किया रवाना

प्रतापगढ़। धम्म साधिका बहन लीलावती देवी तथा शिक्षक राकेश कनौजिया के नेतृत्व में श्रावस्ती, कुशीनगर, कपिलवस्तु और लुम्बिनी की यात्रा करते हुए शान्ति का संदेश देने हेतु धम्मयात्रा रवाना हुई, जिसको ध्वज दिखाकर तीन प्रबुद्धजनों ने मंगलमय यात्रा की कामना की। साहित्यकार डॉ० दयाराम मौर्य रत्न ने कहा कि बुद्ध-स्थलों की धम्मयात्रा से मानव-मानव के बीच अन्तर्सम्बन्ध मजबूत होंगे। भगवान बुद्ध का शान्ति-संदेश भी विश्व में फैलेगा। एलायंस क्लब इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय एडवाइजर रोशनलाल ऊमरवैश्य ने कहा कि धम्म विश्व शान्ति का स्रोत है। शान्ति-दल के लोग प्रेम, बंधुता और अहिंसा की शिक्षा भी देंगे। अम्मा साहेब ट्रस्ट के ट्रस्टी आनन्दमोहन ओझा ने मंगल की कामना की। कहा कि भ्रमण राष्ट्रीय एकता का सशक्त माध्यम है। यात्रादल में लीलावती देवी, राकेश कनौजिया, दिनेश कुमार, वेदप्रकाश सरोज, धर्मराज मौर्य, भन्ते धम्मदीप, सुशीलकुमार दद्दू, संगीता, शोभा कनौजिया, संजय कनौजिया, सी.पी. राव, उमेश कुमार, अनिल मौर्य, लालमणि सहित 52 धम्मसाधक शान्ति के पवित्र  कार्य हेतु रवाना हुए। यात्रा का उद्देश्य महाचीवर दान और दर्शन-पूजन भी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.