Logo

एसपी के निर्देश पर पीड़ित कुनबे को मिला न्याय मारपीट, छेड़खानी व धमकी का दर्ज हुआ मुकदमा

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बोझी निवासी पीड़ित कुनबे को एसपी के निर्देश पर न्याय मिल गया। पुलिस ने मामले में मारपीट, छेड़खानी व धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया। बोझी गांव निवासी पीड़ित प्रभात पाण्डेय पुत्र जयशंकर पाण्डेय ने आरोप लगाया था कि कुछ दिनों पूर्व गांव के निवर्तमान प्रधान ने अपने पुत्रो एवं साथियो के साथ हमला बोलकर मारपीट किया था। साथ ही महिलाओ से छेड़खानी तथा विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से फायर किया था। संयोगवश गोली नहीं लगी थी। हमलावरो ने भाई देवेन्द्र मणि पांडेय की पिटाई करते हुए धारदार हथियार से हमला किया था। ग्रामीणो के आ जाने से उसकी जान बच गई थी। घटना के बाद आरोपियों ने पीड़ित पर फर्जी ढंग से विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज करा दिया था। पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा था मगर राहत नहीं मिल रही थी। अंत में एसपी के निर्देश पर कंधई थाना प्रभारी द्वारा मामले की जांच की गई। इस तरह घटना के एक माह बाद पुलिस ने आज आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया। इससे पीड़ित परिवार ने जहां राहत की सांस ली है। वही पीड़ित परिवार ने आरोपियों को दण्डित करने की मांग की है। जिससे भविष्य में ऐसी मनगढ़ंत घटना न हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.