राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा 13 मार्च को
सगरा सुन्दरपुर,प्रतापगढ़। जनपद के हन्डौर ग्राम सभा के आंचल पब्लिक स्कूल के पास मे आगामी 13 मार्च 2021 को समय रात्रि 8 बजे से होने वाले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे मे देश के ख्यातिप्राप्त कवि व शायरों का मंचीय काव्य पाठ होगा यह निर्णय सावित्री शैक्षणिक एवं समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित समिति के प्रबन्धक व कार्य क्रम के संजोयक अनूप त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक बैठक में लिया गया । इस 19 वें राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे को यादगार बनाने के लिये देश प्रदेश व जनपद के ख्याति प्राप्त कवियों और शायरो को आमंत्रित का निर्णय भी बैठक में लिया गया। इस मौके पर समाजसेवी सन्जय शुक्ल कवि हरिवंश शुक्ल शौर्य , राधेश पांडेय , अंकित तिवारी , श्याम तिवारी , आचार्य अनिल मिश्र, आचार्य सन्तोष मिश्र मौजूद रहे ।उक्त जानकारी कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष एडवोकेट रमेश पांडेय ने दी है ।