Logo

रात 10 बजे बहू से मोबाइल पर हुई थी बात

जेठवारा,प्रतापगढ़। मृतका धनपत्ती देवी के दो बेटो मे बड़ा बेटा विजय सेना में नौकरी करता है इस समय पुणे में तैनाती है। विजय की पत्नी अध्यापिका है प्रयागराज के शांतिपुरम में रहती है विजय का छोटा भाई विकास भी वहीं रहकर पढ़ाई करता है 1 सप्ताह पूर्व विकास घर आया था 4 दिन पूर्व धनपति देवी के पति समर बहादुर बहू के पास शांतिपुरम गए थे समर बहादुर ने बताया कि रात 10 बजे मोबाइल पर मेरी पत्नी से बात हुई थी।
बीती रात विकास ने बताया कि बरामदे में मां धनपति देवी के लेटने के बाद मैं कमरे में सो गया 11 बजे रात में मैं पेशाब करने उठा था तब तक कोई बात नहीं थी। मामले में एसओ जेठवारा संजय पांडे ने बताया कि मृतका की पति के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है। सुबह घर से सौ मीटर दूरी पर बने घर पर सुबह चार बजे ही उठ कर जानवरों को चारा देने जाती थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.